दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आठ नवंबर: आज ही के दिन तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था नोटबंदी का ऐलान - प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था नोटबंदी का ऐलान

नोटबंदी के कारण कुछ दिन देश में अफरातफरी का माहौल रहा और बैंकों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं. बाद में 500 और 2000 के नये नोट जारी किए गए. इसी क्रम में 200, 100, 50 और 10 रुपये के भी नये नोट जारी किए गए.

आठ नवंबर: आज ही के दिन तीन साल पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने किया था नोटबंदी का ऐलान

By

Published : Nov 8, 2019, 12:03 AM IST

नई दिल्ली: आठ नवंबर का दिन देश की अर्थव्यवस्था के इतिहास में एक खास दिन के तौर पर दर्ज है. यही वह दिन है जब तीन बरस पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रात आठ बजे दूरदर्शन के जरिए देश को संबोधित करते हुए 500 और 1000 के नोट बंद करने का ऐलान किया.

नोटबंदी की यह घोषणा उसी दिन आधी रात से लागू हो गई. इससे कुछ दिन देश में अफरातफरी का माहौल रहा और बैंकों के बाहर लंबी कतारें लगी रहीं. बाद में 500 और 2000 के नये नोट जारी किए गए. इसी क्रम में 200, 100, 50 और 10 रुपये के भी नये नोट जारी किए गए.

ये भी पढ़ें-सर्वे में 33 प्रतिशत लोगों की राय- अर्थव्यवस्था में सुस्ती नोटबंदी का बड़ा नकारात्मक प्रभाव: सर्वे

सरकार ने ऐलान किया कि उसने देश में मौजूद काले धन और नकली मुद्रा की समस्या को समाप्त करने के लिए यह कदम उठाया है. देश में इससे पहले 16 जनवरी 1978 को जनता पार्टी की गठबंधन सरकार ने भी इन्हीं कारणों से 1000, 5000 और 10,000 रुपये के नोटों का विमुद्रीकरण किया था.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details