दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारतीय बैंक प्रणाली मजबूत, घबराने की जरूरत नहीं: आरबीआई

आरबीआई का यह बयान ऐसे समय आया है जब पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) में संकट समेत क्षेत्र से जुड़ी नकारात्मक खबरों के कारण निफ्टी बैंक सूचकांक कारोबार के दौरान 1.30 प्रतिशत तक टूट गया.

भारतीय बैंक प्रणाली मजबूत, घबराने की जरूरत नहीं: आरबीआई

By

Published : Oct 1, 2019, 9:37 PM IST

Updated : Oct 2, 2019, 7:35 PM IST

मुंबई: रिजर्व बैंक ने मंगलवार को आम लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि देश की बैंकिंग प्रणाली मजबूत और सुरक्षित है. अफवाहों के आधार पर घबराने की जरूरत नहीं है.

आरबीआई का यह बयान ऐसे समय आया है जब पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) में संकट समेत क्षेत्र से जुड़ी नकारात्मक खबरों के कारण निफ्टी बैंक सूचकांक कारोबार के दौरान 1.30 प्रतिशत तक टूट गया.

रिजर्व बैंक ने ट्विटर पर लिखा है, "सहकारी बैंकों समेत कुछ बैंकों को लेकर कुछ स्थानों पर अफवाहें चल रही हैं. इससे बैंकों में जमा रखने वालों के बीच चिंता है. आरबीआई आम लोगों को आश्वस्त करना चाहता है कि भारतीय बैंक प्रणाली सुरक्षित और स्थिर है तथा ऐसी अफवाहों को लेकर घबराने की जरूरत नहीं है."

ये भी पढ़ें:कोल इंडिया में और हिस्सेदारी बेचने की तैयारी

वित्तीय प्रणाली में दबाव को लेकर बीएसई और नेशनल स्टाक एक्सचेंज में मंगलवार को बैंक शेयरों का काफी नुकसान हुआ. निजी क्षेत्र का येस बैंक का शेयर 22 प्रतिशत से अधिक टूट गया जबकि आरबीएल, इंडसइंड बैंक, एसबीआई, आईडीएफसी फर्स्ट और पंजाब नेशनल बैंक के शेयरों में एनएसई में 5 प्रतिशत तक गिरावट दर्ज की गई.

Last Updated : Oct 2, 2019, 7:35 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details