नई दिल्ली: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कोरोना वायरस महामारी से उत्पन्न चुनौतियों से पार पाने के लिये नव विकास बैंक (एनडीबी) से आपात सुविधा कोष बढ़ाकर 10 अरब डॉलर करने को कहा.
एनडीबी के संचालक मंडल (बोर्ड ऑफ गवर्नर) की वीडियो कांफ्रेन्सिंग के जरिये पांचवीं सालाना बैठक में कोरोना वायरस महामारी पर चर्चा के दौरान सीतारमण ने ब्रिक्स देशों को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिये तुरंत 5 अरब डॉलर की वित्तीय सहायता उपलब्ध कराने को लेकर इस बहुपक्षीय एजेंसी की सराहना की. इसमें भारत को मिली एक अरब डॉलर की आपात सहायता शमिल हैं.
एक आधिकारिक बयान के अनुसार उन्होंने कहा, "मुझे यह जानकर खुशी है कि बैंक के पास संकट संबंधी सहायता के लिये आपात सुविधा बढ़ाकर 10 अरब डॉलर करने की क्षमता है. इसीलिए सदस्य देशें की मांग पर यह सुविधा बढ़ायी जानी चाहिए."