दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंटरनेट बैंकिंग करने वालों के लिए खुशखबरी, दिसंबर से चौबीसों घंटे कर सकेंगे एनईएफटी - Reserve Bank of India

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से खुदरा लेनदेन आसान बनाने के लिए रिजर्व बैंक ने दिसंबर से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर की सुविधा सभी दिन चौबीसों घंटे देने का फैसला किया है.

इंटरनेट बैंकिंग करने वालों के लिए खुशखबरी, दिसंबर से चौबीसों घंटे कर सकेंगे एनईएफटी

By

Published : Aug 7, 2019, 3:36 PM IST

Updated : Aug 7, 2019, 7:00 PM IST

मुंबई: केंद्रीय बैंक की तीन दिवसीय मौद्रिक नीति समिति की बैठक के समापन के बाद भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने दिसंबर से 24 घंटे एनईएफटी के जरिये लेन-देन की सुविधा देने के निर्णय की घोषणा की.

डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने और इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से खुदरा लेनदेन आसान बनाने के लिए रिजर्व बैंक ने दिसंबर से नेशनल इलेक्ट्रॉनिक फंड्स ट्रांसफर की सुविधा सभी दिन चौबीसों घंटे देने का फैसला किया है.

जानकारी देते शक्तिकांत दास

ये भी पढ़ें-आरबीआई ने रेपो रेट 0.35% घटाकर 5.40% किया, सस्‍ती होगी आपकी ईएमआई

फिलहाल कोई ग्राहक सुबह 8 बजे से शाम 7 बजे तक ही एनईएफटी कर सकता हैं. अब रिजर्व बैंक ने यह फैसला किया है कि दिसंबर 2019 से एनईएफटी सातों दिन 24 घंटे किया जा सकेगा.

एक जुलाई से मुफ्त हुई थी एनईएफटी की सुविधा
जून में हुए आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की समीक्षा बैठक में आरबीआई ने नेशनल इलेक्ट्रिक फंड ट्रांसफर के जरिये होने वाला लेन-देन निशुल्क कर दिया था.

क्या है एनईएफटी
देश में बैंकों के जरिये फंड ट्रांसफर करने यानी एक से दूसरी जगह भेजने का तरीका है. इस तरीके का फायदा आम ग्राहक या कंपनियां उठाकर किसी दूसरी ब्रांच या किसी दूसरे शहर की शाखा में किसी भी व्यक्ति या संगठन अथवा कंपनी को भेज सकते हैं. इंटरनेट के जरिये दो लाख रुपये तक के लेन-देन के लिए एनईएफटी का इस्तेमाल किया जाता है.

Last Updated : Aug 7, 2019, 7:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details