दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सरकार ने चीनी का न्यूनतम बिक्री मूल्य दो रुपये प्रति किलो बढ़ाया - चीनी

नई दिल्ली: लोकसभा चुनावों से पहले बढ़ते गन्ने के बकाया को लेकर सरकार ने बृहस्पतिवार को चीनी के न्यूनतम विक्रय मूल्य में दो रुपये प्रति किलो की बढ़ोतरी करते हुए इसे 31 रुपये कर दिया है, ताकि चीनी मिलों को गन्ना किसानों का बकाया चुकाने में मदद मिल सके.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Feb 14, 2019, 11:10 PM IST

न्यूनतम बिक्री मूल्य (एमएसपी) वह दर है जिसके नीचे, चीनी मिलें खुले बाजार में थोक विक्रेताओं तथा पेय और बिस्किट निर्माताओं जैसे थोक उपभोक्ताओं को चीनी की बिक्री नहीं सकती हैं.

ये भी पढ़ें-देश के 60 फीसदी किसान की आजीविका वर्षा पर निर्भर : कृषि विशेषज्ञ

खाद्य मंत्री रामविलास पासवान ने कहा कि, "हमने चीनी के न्यूनतम मूल्य को 29 रुपये प्रति किलोग्राम से बढ़ाकर 31 रुपये प्रति किलोग्राम कर दिया है. इससे चीनी मिलों को गन्ना किसानों का भुगतान करने में मदद मिलेगी." चीनी उद्योगों के प्रमुख संगठन, भारतीय चीनी मिल संघ (इस्मा) ने हाल ही में कहा था कि जनवरी के अंत में गन्ने का बकाया लगभग 20,000 करोड़ रुपये था.
(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details