नई दिल्ली: भारतीय रिजर्व बैंक ने शनिवार को एक अप्रैल से 10 सरकारी बैंकों के विलय को मंजूरी दे दी. इससे पहले चार मार्च को केंद्रीय मंत्रिमडल ने इस महीने की शुरूआत में सार्वजनिक क्षेत्र के 10 बैंकों का विलय चार बैंकों में करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी.
आरबीआई ने कहा कि विलय पहली अप्रैल से प्रभावी हो जाएगा. प्रस्तावित विलय के तहत ओरिएंटल बैंक ऑफ कामर्स और यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया का विलय पंजाब नेशनल बैंक में, सिंडिकेट बैंक का केनरा बैंक में, आंध्रा बैंक और कॉरपोरेशन बैंक का यूनियन बैंक ऑफ इंडिया और इलाहबाद बैंक का इंडियन बैंक में विलय होना है.
ये भी पढ़ें-कोविड-19: लॉकडॉउन में किसानों को राहत, फसलों की बुवाई और कटाई पर रोक नहीं
सरकार ने बृहस्पतिवार को कहा था कि बैंकों के विलय की योजना पटरी पर है और एक अप्रैल से इस पर अमल शुरू हो जायेगा. कोरोना वायरस महामारी के कारण पूरे देश में लॉकडाउन के बावजूद उन्होंने यह बात कही है.