दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ा - सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण

सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण(Market capitalization of seven of the top 10 Sensex companies ) में बीते सप्ताह 2,28,367.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही.

Market capitalization of seven of the top 10 Sensex companies increased by Rs 2.28 lakh crore
सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 2.28 लाख करोड़ रुपये बढ़ा

By

Published : Dec 12, 2021, 12:34 PM IST

नई दिल्ली: सेंसेक्स की शीर्ष 10 में से सात कंपनियों के बाजार पूंजीकरण(Market capitalization of seven of the top 10 Sensex companies ) में बीते सप्ताह 2,28,367.09 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई. सबसे अधिक लाभ में रिलायंस इंडस्ट्रीज रही. इसके अलावा एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, एचडीएफसी, आईसीआईसीआई बैंक, बजाज फाइनेंस और भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) के बाजार मूल्यांकन में भी बढ़ोतरी हुई.

समीक्षाधीन सप्ताह में रिलायंस इंडस्ट्रीज का बाजार पूंजीकरण 1,35,204.46 करोड़ रुपये के उछाल से 16,62,776.63 करोड़ रुपये पर और एचडीएफसी बैंक का 5,125.39 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 8,43,528.19 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. इन्फोसिस के बाजार मूल्यांकन में 9,988.16 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई और यह 7,39,607.12 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. आईसीआईसीआई बैंक की बाजार हैसियत 28,817.13 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,26,170.49 करोड़ रुपये रही.

ये भी पढ़ें- गुजरात में शॉपिंग मॉल बनाने पर ₹2,000 करोड़ का निवेश करेगी लुलु

एचडीएफसी का बाजार पूंजीकरण 7,050.11 करोड़ रुपये की वृद्धि के साथ 5,08,612.95 करोड़ रुपये तथा बजाज फाइनेंस का 22,993.93 करोड़ रुपये की बढ़ोतरी के साथ 4,49,747.2 करोड़ रुपये रहा. एसबीआई की बाजार हैसियत 19,187.91 करोड़ रुपये बढ़कर 4,41,500.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गई. इस रुख के उलट समीक्षाधीन सप्ताह में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) का बाजार मूल्यांकन 1,146.7 करोड़ रुपये घटकर 13,45,178.53 करोड़ रुपये पर और हिंदुस्तान यूनिलीवर का 2,396 करोड़ रुपये के नुकसान के साथ 5,48,136.15 करोड़ रुपये पर आ गया.

भारती एयरटेल की बाजार हैसियत 4,256.32 करोड़ रुपये घटकर 3,90,263.46 करोड़ रुपये रह गई. शीर्ष 10 कंपनियों की सूची में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले स्थान पर कायम रही. उसके बाद क्रमश: टीसीएस, एचडीएफसी बैंक, इन्फोसिस, हिंदुस्तान यूनिलीवर, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी, बजाज फाइनेंस, एसबीआई और भारती एयरटेल का स्थान रहा.
(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details