टोक्यो: मलेशिया के प्रधानमंत्री मोहम्मद महातिर ने बृहस्पतिवार को कहा कि पूर्वी एशिया देशों को आपस में व्यापार के लिए एक साझा क्षेत्रीय मुद्रा शुरू करने पर विचार करना चाहिए. उनका सुझाव है कि प्रस्तावित मुद्रा का आधार सोना हो जिससे क्षेत्र में व्यापार का प्रसार हो और अमेरिकी डॉलर पर निर्भरता खत्म हो.
महातिर ने कहा कि यह प्रस्तावित मुद्रा क्षेत्रीय व्यापार के लिए होगी और देश अपनी अपनी घरेलू मुद्राओं का चालन बनाए रखेंगे. टोक्यो में 'फ्यूचर ऑफ एशिया' मंच को संबोधित करते हुए महातिर ने कहा, "यदि सुदूर पूर्व को एक साथ आना है तो हमें व्यापार के लिए एक साझा मुद्रा शुरू करने पर विचार करना चाहिए, लेकिन प्रस्तावित मुद्रा का उपयोग स्थानीय स्तर पर नहीं होगा. यह सिर्फ व्यापार संबंधी लेनदेन के लिए होगी."