इंदौर:देश के ऑटोमोबाइल सेक्टर में जारी मंदी की मार से मध्य प्रदेश के ऑटोमोबाइल सेक्टर को बीते तीन सालों में अरबो रुपये की चपत लगी है. यहां के मुख्य ऑटोमोबाइल क्लस्टर पीथमपुर, इंदौर औऱ भोपाल में मंदी का आलम यह है कि करीब डेढ़ सौ कंपनियों में काम करने वाले 3 हजार कर्मचारियों की नौकरियां जा चुकी है और वहीं कंपनियों को अपना उत्पादन 35 फीसदी तक घटाना पड़ा है.
पेट्रोलियम पदार्थ के बढ़ते दाम और ऑटोमोबाइल सेक्टर पर बढ़ते कर भार के चलते देश का ऑटोमोबाइल सेक्टर इन दिनों चुनौतियों के दौर से गुजर रहा है. उत्पादन की तुलना में आधी ही भी नहीं बची बिक्री के चलते आयशर, फोर्स मोटर्स, लार्सन एंड टूब्रो और महिंद्रा जैसी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने अपना उत्पादन 35 फीसदी तक घटा दिया है.
बीते वित्तीय साल से अधिकांश कंपनियां 30 से 50 फीसदी तक उत्पादन में कटौती कर चुकी हैं. इस स्थिति के चलते बड़ी संख्या में कर्मचारी बेरोजगार हो चुके हैं. इनमें सबसे ज्यादा बुरी स्थिति ठेका कर्मचारियों की है. जिन्हें नौकरी से निकाल दिया गया है. पीथमपुर में ही इनकी संख्या करीब तीन हजार है. डीलरों के अलावा ऑटोमोबाइल सेक्टर की दूसरी संबद्ध कंपनियों की बात करें तो बेरोजगारों की संख्या करीब 25 फीसदी तक है.
ये भी पढ़ें:कृषि निर्यात क्लस्टर भारत के लिए आगे बढ़ने का मार्ग है