दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

लगातार दूसरे महीने सस्ता हुआ बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर, 62.50 रुपये की कटौती - LPG cylinders

इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. कंपनी के अनुसार इससे पहले जुलाई की शुरूआत में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गयी थी.

लगातार दूसरे महीने सस्ता हुआ बिना सब्सिडी वाला रसोई गैस सिलेंडर, 62.50 रुपये की कटौती

By

Published : Aug 1, 2019, 12:32 PM IST

Updated : Aug 1, 2019, 1:56 PM IST

नई दिल्ली: बिना सब्सिडी वाली रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में बुधवार को 62.50 रुपये की कटौती की गयी. अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमतें नरम होने से दाम कम किये गये हैं.

इंडियन आयल कारपोरेशन (आईओसी) ने कहा कि बिना सब्सिडी या बाजार कीमत वाले एलपीजी की कीमत 574.50 रुपये प्रति सिलेंडर होगी. ग्राहकों को बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का उपयोग सब्सिडी वाले 12 सिलेंडर का कोटा खत्म होने के बाद करना होता है.

ये भी पढ़ें-आज से जीएसटी की नई दरें होंगी लागू, सस्ते होंगे इलेक्ट्रिक वाहन

कंपनी के अनुसार इससे पहले जुलाई की शुरूआत में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी की कीमत में 100.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गयी थी. कुल मिलाकर जुलाई में बिना सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 163 रुपये कम हुई है.

बिना सब्सिडी वाले घरेलू गैस सिलेंडर का दाम घटने का असर सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय किये जाने वाले भुगतान पर भी पड़ेगा. उपभोक्ता को अगस्त में 14.2 किलो का सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर लेते समय अब 574.50 रुपये का भुगतान करना होगा. जुलाई में इसके लिये 637 रुपये चुकाने पड़ते थे.

Last Updated : Aug 1, 2019, 1:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details