इंडियन ओवरसीज बैंक ने 'ग्राहकों तक पहुंच' कार्यक्रम में बांटे 430 करोड़ रुपये के लोन - Indian Overseas Bank
बैंक ने एक बयान में यहां कहा कि इस कार्यक्रम के तत 1,700 लाभार्थियों को कुल 430 करोड़ रुपये के ऋण दिये गये.
चेन्नई: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन ओवरसीज बैंक (आईओबी) ने ग्राहकों तक पहुंचने के दो दिवसीय कार्यक्रम के तहत 430 करोड़ रुपये के ऋण का वितरण किया है.
बैंक ने एक बयान में यहां कहा कि इस कार्यक्रम के तत 1,700 लाभार्थियों को कुल 430 करोड़ रुपये के ऋण दिये गये.
ये भी पढ़ें-आर्थिक वृद्धि में जनवरी से सुधार की शुरुआत का अनुमान: आदित्य पुरी
केंद्रीय अल्पसंख्यक मामलों के मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने शनिवार को इस कार्यक्रम की शुरुआत की और लाभार्थियों को ऋण का वितरण किया.
बैंक के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कर्णम शेखर ने कहा कि बैंक सरकार की मुद्रा योजना, स्टार्टअप इंडिया तथा अन्य खुदरा ऋण योजनाओं को आगे बढ़ाने के लिये विभिन्न मुहिम चला रहा है.