नई दिल्ली: विमानन किराये पर लगी अधिकतम व न्यूनतम सीमा को 24 अगस्त से आगे भी बढ़ाया जा सकता है. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आगे परिस्थितियां कैसी रहती हैं. विमानन सचिव पी एस खरौला ने शनिवार को यह कहा.
सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये विमानन सेवाओं को लगभग दो महीने के लिये निलंबित कर दिया था.
घरेलू यात्री उड़ानों को 25 मई से फिर से शुरू किया, लेकिन उड़ान की अवधि के आधार पर किराये पर निचली और ऊपरी सीमाएं रखी गयी. सरकार ने 21 मई को कहा था कि ये सीमाएं तीन महीने की अवधि के लिये होंगी.
खरौला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "स्थितियां कैसे बदलती हैं, इसके आधार पर किराया सीमा को (24 अगस्त) से आगे भी बढ़ाना पड़ सकता है. लेकिन अभी यह केवल तीन महीने के लिये है."