दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

विमानन किराये की सीमा परिस्थिति के हिसाब से 24 अगस्त से आगे बढ़ायी जा सकती है: विमानन सचिव - विमानन मंत्रालय

खरौला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "स्थितियां कैसे बदलती हैं, इसके आधार पर किराया सीमा को (24 अगस्त) से आगे भी बढ़ाना पड़ सकता है. लेकिन अभी यह केवल तीन महीने के लिये है."

विमानन किराये की सीमा परिस्थिति के हिसाब से 24 अगस्त से आगे बढ़ायी जा सकती है: विमानन सचिव
विमानन किराये की सीमा परिस्थिति के हिसाब से 24 अगस्त से आगे बढ़ायी जा सकती है: विमानन सचिव

By

Published : Jun 20, 2020, 7:52 PM IST

नई दिल्ली: विमानन किराये पर लगी अधिकतम व न्यूनतम सीमा को 24 अगस्त से आगे भी बढ़ाया जा सकता है. यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आगे परिस्थितियां कैसी रहती हैं. विमानन सचिव पी एस खरौला ने शनिवार को यह कहा.

सरकार ने कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये विमानन सेवाओं को लगभग दो महीने के लिये निलंबित कर दिया था.

घरेलू यात्री उड़ानों को 25 मई से फिर से शुरू किया, लेकिन उड़ान की अवधि के आधार पर किराये पर निचली और ऊपरी सीमाएं रखी गयी. सरकार ने 21 मई को कहा था कि ये सीमाएं तीन महीने की अवधि के लिये होंगी.

खरौला ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "स्थितियां कैसे बदलती हैं, इसके आधार पर किराया सीमा को (24 अगस्त) से आगे भी बढ़ाना पड़ सकता है. लेकिन अभी यह केवल तीन महीने के लिये है."

देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का परिचालन अभी भी निलंबित है. हालांकि, सरकार ने फंसे हुए लोगों को विशेष उड़ानों के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचने में मदद करने के लिये छह मई को वंदे भारत मिशन शुरू किया.

ये भी पढ़ें:97 फीसदी भारतीयों ने कहा, करेंगे प्रमुख चीनी ब्रांड्स का बहिष्कार

विमानन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने सम्मेलन में कहा कि मिशन के चरण 3 और चरण 4 के दौरान, कोरोना वायरस महामारी के बीच फंसे लोगों को निकालने के लिये निजी घरेलू एयरलाइंस को 750 अंतरराष्ट्रीय उड़ानें संचालित करने की मंजूरी दी गयी है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details