नई दिल्ली: देश में अगस्त माह में जुलाई की तुलना में रोजगार के कम अवसरों का सृजन हुआ है. कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ईएसआईसी) के पे रोल आंकड़ों के अनुसार अगस्त में 13.08 लाख नए रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ. जुलाई में यह आंकड़ा 14.49 लाख रहा था.
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईएसआईसी के पास 2018-19 के दौरान कुल मिलाकर 1.49 करोड नए अंशधारक जुड़े.
आंकड़ों के अनुसार सितंबर, 2017 से अगस्त, 2019 के दौरान करीब 2.97 करोड़ नए अंशधारक ईएसआईसी योजना से जुड़े.
जुलाई की तुलना में अगस्त में कम रोजगार के अवसरों का सृजन हुआ: ईएसआईसी - Less job opportunities were created in August than July
राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि ईएसआईसी के पास 2018-19 के दौरान कुल मिलाकर 1.49 करोड़ नए अंशधारक जुड़े.
ये भी पढ़ें-त्यौहारों में यात्रियों की सुविधा के लिए 200 स्पेशल और 2,500 अतिरिक्त ट्रेन चलाएगा रेलवे
एनएसओ की यह रिपोर्ट ईएसआईसी, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) और पेंशन कोष नियामक एवं विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) द्वारा संचालित विभिन्न सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से जुड़ने वाले नए अंशधारकों पर आधारित होती है.
एनएसओ अप्रैल, 2018 से ये आंकड़े जारी कर रहा है. लेकिन इसमें सितंबर, 2017 की अवधि से आंकड़े लिए गए हैं.
रिपोर्ट के अनुसार, सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान ईएसआईसी से 83.35 लाख नए अंशधारक जुड़े.
अगस्त में ईपीएफओ के साथ 10.86 लाख नए अंशधारक जुड़े. जुलाई में यह आंकड़ा 11.71 लाख का था. वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान ईपीएफओ संचालित सामाजिक सुरक्षा योजनाओं से शुद्ध रूप से 61.12 लाख नए अंशधारक जुड़े.
इसी तरह सितंबर, 2017 से मार्च, 2018 के दौरान इन योजनाओं से 15.52 लाख नए अंशधारक जुड़े. सितंबर, 2017 से अगस्त, 2019 के दौरान ईपीएफ योजना से 2.75 करोड़ नए अंशधारक जोड़े गए.