दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कृषि आय बढ़ाने में मदद करें राज्य: तोमर - केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर

राज्य कृषि मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि यदि छोटे और सीमांत किसानों को तकनीकी समाधान व अनुसंधान तक पहुंच प्रदान की जाए तो कृषि लाभदायक हो सकती है.

कृषि आय बढ़ाने में मदद करें राज्य: तोमर

By

Published : Jul 8, 2019, 4:57 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने सोमवार को राज्यों से कहा है कि वह इनपुट लागत कम करने, उत्पादन बढ़ाने और निर्यात को बढ़ावा देने में किसानों की मदद करके फसल पारिश्रमिक बढ़ाने के प्रयास करें.

यहां राज्य कृषि मंत्रियों के सम्मेलन को संबोधित करते हुए तोमर ने कहा कि यदि छोटे और सीमांत किसानों को तकनीकी समाधान व अनुसंधान तक पहुंच प्रदान की जाए तो कृषि लाभदायक हो सकती है.

ये भी पढ़ें-केंद्र सरकार के विभागों में पिछले दो साल में 3.81 लाख नई नौकरियां दीं

उन्होंने कहा कि सरकार ने एम.एस. स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार उत्पादन लागत पर 50 प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किए जाने के बावजूद अभी भी पारिश्रमिक की चिंताओं पर चर्चा की जा रही है.

तोमर ने किसानों से कहा कि खेती के दौरान अत्यधिक पानी का उपयोग करने से बचें, ताकि पानी का संरक्षण हो सके.

पीएम किसान, प्रधानमंत्री किसान मान धन योजना या किसान पेंशन, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, जैविक खेती, कृषि मार्केटिंग और निर्यात सम्मेलन के एजेंडे के मुख्य मुद्दों में शामिल हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details