नई दिल्ली स्टाफिंग कंपनियों के शीर्ष संगठन इंडिया स्टाफिंग फेडरेशन (आईएसएफ) ने कुछ राज्यों के श्रम कानूनों को अगले तीन साल तक निलंबित करने के फैसले का सोमवार को स्वागत किया. उसने कहा कि इससे कारोबारों को कोविड-19 संकट से उबरने में मदद मिलेगी.
आईएसएफ ने कहा कि सरल श्रम कानूनों से तेज वृद्धि और रोजगार बढ़ाने में मदद मिलेगी. यह नियोक्ताओं को नागरिकों के लिए अधिक अवसर पैदा करने में सक्षम बनाएगा.
आईएसएफ के अध्यक्ष लोहित भाटिया ने एक बयान में कहा कि गुजरात, मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश और अब बहुत जल्द कर्नाटक के भी श्रम कानूनों में तेज बदलाव करने से उन्हें राज्य में ज्यादा निवेश आकर्षित करने में मदद मिलेगी.