दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

श्रम मंत्री ने रोजगार कम होने की बात को खारिज किया - Labor Minister dismissed the lack of employment

सदन में प्रश्नकाल के दौरान गुमान सिंह दामोर, शशि थरूर और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में गंगवार ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने रोजगार सृजन के लिए कई कदम उठाए हैं और इनका सकारात्मक परिणाम भी दिख रहा है.

श्रम मंत्री ने रोजगार कम होने की बात को खारिज किया
श्रम मंत्री ने रोजगार कम होने की बात को खारिज किया

By

Published : Dec 9, 2019, 5:43 PM IST

नई दिल्ली: श्रम एवं रोजगार मंत्री संतोष गंगवार ने रोजगार कम होने के विपक्ष के दावे को खारिज करते हुए सोमवार को लोकसभा में कहा कि इसका कोई कारण नजर नहीं आता है जिससे रोजगार घटने की बात स्पष्ट होती हो.

सदन में प्रश्नकाल के दौरान गुमान सिंह दामोर, शशि थरूर और कुछ अन्य सदस्यों के पूरक प्रश्नों के उत्तर में गंगवार ने यह भी कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार ने रोजगार सृजन के लिए कई कदम उठाए हैं और इनका सकारात्मक परिणाम भी दिख रहा है. उन्होंने कहा कि इसका कोई कारण नहीं है कि यह कहा जाए कि रोजगार कम हो रहा है.

श्रम मंत्री ने रोजगार कम होने की बात को खारिज किया

ये भी पढ़ें-निवेश बढ़ाने के मकसद से की गई कॉरपोरेट कर में कटौती: सुब्रमण्यम

गंगवार ने यह भी कहा कि मुद्रा योजना के तहत रिण के रूप में 21 करोड़ खातों में 10 लाख करोड़ रुपये दिए गए हैं. इन लाभार्थियों में 60 फीसदी महिलाएं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि कामगारों के हितों की सुरक्षा के लिए कदम उठाए जा रहे हैं और राज्यों में रोजगार एक्सचेंज भी पूरह तरह सही ढंग से काम करें, इसको लेकर भी प्रयास किया जा रहा है.

इससे पहले एक अन्य पूरक प्रश्न में कांग्रेस ने मनीष तिवारी ने कहा कि देश में बेरोजगारी का आंकड़ा 45 वर्षों के सबसे उच्चतम स्तर पर है. तिवारी के पूरक प्रश्न के उत्तर में वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि नरेंद्र मोदी सरकार के प्रयासों का नतीजा है कि आज भारत स्टार्टअप के मामले में दुनिया के शीर्ष पांच देशों में शामिल है.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details