मुंबई: निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) ने सोमवार को बचत जमा खातों पर ब्याज 0.50 प्रतिशत और घटा दिया. इससे पहले, बैंक ने पिछले महीने जमा पर मिलने वाले ब्याज को दो बार घटाया था.
बैंक ने एक बयान में कहा कि सोमवार को एक लाख रुपये से अधिक की दैनिक जमा राशि पर ब्याज 4 प्रतिशत मिलेगा जो पहले 4.50 प्रतिशत था. वहीं उससे कम जमा पर ब्याज 3.50 प्रतिशत होगा.
ब्याज दर में संशोधन भारत के निवासियों जमा खातों पर ही लागू होगा.