दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

कोटक महिंद्रा बैंक ने बचत खातों पर ब्याज 0.50 प्रतिशत घटाया - kotak mahindra bank

बैंक ने एक बयान में कहा कि सोमवार को एक लाख रुपये से अधिक की दैनिक जमा राशि पर ब्याज 4 प्रतिशत मिलेगा जो पहले 4.50 प्रतिशत था. वहीं उससे कम जमा पर ब्याज 3.50 प्रतिशत होगा.

कोटक महिंद्रा बैंक ने बचत खातों पर ब्याज 0.50 प्रतिशत घटाया
कोटक महिंद्रा बैंक ने बचत खातों पर ब्याज 0.50 प्रतिशत घटाया

By

Published : May 25, 2020, 8:55 PM IST

मुंबई: निजी क्षेत्र के कोटक महिंद्रा बैंक (केएमबी) ने सोमवार को बचत जमा खातों पर ब्याज 0.50 प्रतिशत और घटा दिया. इससे पहले, बैंक ने पिछले महीने जमा पर मिलने वाले ब्याज को दो बार घटाया था.

बैंक ने एक बयान में कहा कि सोमवार को एक लाख रुपये से अधिक की दैनिक जमा राशि पर ब्याज 4 प्रतिशत मिलेगा जो पहले 4.50 प्रतिशत था. वहीं उससे कम जमा पर ब्याज 3.50 प्रतिशत होगा.

ब्याज दर में संशोधन भारत के निवासियों जमा खातों पर ही लागू होगा.

उल्लेखनीय है कि रिजर्व बैंक के नीतिगत दर कम किये जाने के साथ साथ अभी कर्ज की मांग कम होने से ब्याज दर कम हो रही हैं.

ये भी पढ़ें:लॉकडाउन बढ़ाने से अर्थव्यवस्था के नुकसान के साथ नये स्वास्थ्य संकट का जोखिम: आनंद महिंद्रा

देश का सबसे बड़ा बैंक एसबीआई बचत जमा खाते पर 2.75 प्रतिशत ब्याज दे रहा है जबकि येस बैंक समेत अन्य ने जमा पर निकट भविष्य में ब्याज घटाये जाने के संकेत दिये हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details