दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

किसान क्रेडिट कार्ड: 2.5 करोड़ किसानों को मिलेगा 2 लाख करोड़ रुपये तक का क्रेडिट - 4 lakh crore farmers credit: Finance Minister

सीतारमण ने कहा कि किसानों को मदद देने के लिए 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए मदद दी जाएगी. इन्हें कुल दो लाख करोड़ रुपये की मदद मिलेगी.

किसान क्रेडिट कार्ड: 2.5 करोड़ किसानों को मिलेगा 2 लाख करोड़ रुपये तक का क्रेडिट
किसान क्रेडिट कार्ड: 2.5 करोड़ किसानों को मिलेगा 2 लाख करोड़ रुपये तक का क्रेडिट

By

Published : May 14, 2020, 7:31 PM IST

नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज पर दूसरी प्रेस वार्ता करते हुए किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किये. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कई कदम उठा रही है.

सीतारमण ने कहा कि किसानों को मदद देने के लिए 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए मदद दी जाएगी. इन्हें कुल दो लाख करोड़ रुपये की मदद मिलेगी.

ये भी पढ़ें-मनरेगा के तहत प्रवासी मजदूरों के लिए रोजगार सृजन पर पिछले दो महीने में खर्च किए 10,000 करोड़ रुपये

वित्त मंत्री ने कहा कि इस सुविधा का लाभ किसानों के अलावा पशुपालक और मछुआरे भी ले सकेंगे. उन्हें यह राहत पशु किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए दी जाएगी.

किसान क्रेडिट कार्ड के माध्यम से पीएम-किसान लाभार्थियों को रियायती दर लोन प्रदान करने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details