नई दिल्ली: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 20 लाख करोड़ रुपये के पैकेज पर दूसरी प्रेस वार्ता करते हुए किसानों के लिए कई बड़े ऐलान किये. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की बेहतरी के लिए कई कदम उठा रही है.
सीतारमण ने कहा कि किसानों को मदद देने के लिए 25 लाख नए किसान क्रेडिट कार्ड को मंजूरी दी गई है. उन्होंने कहा कि 2.5 करोड़ किसानों को किसान क्रेडिट कार्ड के जरिए मदद दी जाएगी. इन्हें कुल दो लाख करोड़ रुपये की मदद मिलेगी.