दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

वाहन क्षेत्र में रोजगार बचाने के लिए कदम उठाने की जरूरत: किरन मजूमदार शॉ

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अगस्त के वाहन बिक्री के आंकड़े जारी होने के बाद शॉ ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही. अगस्त में घरेलू बाजार में वाहन बिक्री में लगभग दो दशक की सबसे तीव्र गिरावट दर्ज की गयी है.

वाहन क्षेत्र में रोजगार बचाने के लिए कदम उठाने की जरूरत: किरन मजूमदार शॉ

By

Published : Sep 9, 2019, 6:17 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 12:36 AM IST

नई दिल्ली: वाहन क्षेत्र में रोजगार बचाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है. यह देश के विनिर्माण क्षेत्र में कुल 50 प्रतिशत रोजगार उपलब्ध कराता है. बायोकॉन की चेयरपर्सन और प्रबंध निदेशक किरन मजूमदार शॉ ने सोमवार को यह बात कही.

वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के अगस्त के वाहन बिक्री के आंकड़े जारी होने के बाद शॉ ने ट्विटर पर अपनी प्रतिक्रिया में यह बात कही. अगस्त में घरेलू बाजार में वाहन बिक्री में लगभग दो दशक की सबसे तीव्र गिरावट दर्ज की गयी है.

ये भी पढ़ें-ब्रेक डाउन की ओर ऑटो सेक्टर, वाहन बिक्री में 22 साल की सबसे बड़ी गिरावट

शॉ ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया, "यात्री वाहन बिक्री में अगस्त में 1997-98 के बाद सबसे तीव्र मासिक गिरावट देखी गयी है. हमें सिर्फ वाहन क्षेत्र को बचाने के लिए कदम उठाने की नहीं बल्कि देश में 50 प्रतिशत विनिर्माण क्षेत्र की नौकरियां बचाने के लिए कदम उठाने की जरूरत है. क्योंकि वाहन क्षेत्र इतने रोजगार का प्रतिनिधित्व करता है."

एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा कि जीएसटी की 28 प्रतिशत दर का अन्य हर कर दर के तहत संग्रह में प्रभाव का आकलन हो यह अच्छा होगा. ग्राहकों की अवधारणा को बदलने की जरूरत है.

वाहन बिक्री में लगातार गिरावट के चलते वाहन और कलपुर्जा विनिर्माताओं ने सरकार से जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग रखी है.

वाहन विनिर्माण क्षेत्र में करीब 15,000 संविदा नौकरियां और डीलरशिप क्षेत्र में में 2.8 लाख नौकरियां जा चुकी हैं. वहीं कलपुर्जा विनिर्माण क्षेत्र में 10 लाख नौकरियां जाने की कगार पर हैं.

सियाम की सोमवार को जारी रपट के मुताबिक सभी श्रेणियों की बिक्री घटी है. वहीं वाहन क्षेत्र में यह बिक्री लगातार दसवें महीने घटी है.

इसी तरह यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में सबसे अधिक बुरी रही है. यह 31.57 प्रतिशत घटकर 1,96,524 वाहन रही है जो अगस्त 2018 में 2,87,198 वाहन थी. इससे पहले यात्री वाहनों की बिक्री में जुलाई में सबसे खराब स्थिति यानी 30.98 प्रतिशत गिरकर 2,00,790 वाहन थी.

जीएसटी परिषद की अगली बैठक 20 सितंबर को गोवा में होनी है.

Last Updated : Sep 30, 2019, 12:36 AM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details