नई दिल्ली: वाहन डीलरों के अखिल भारतीय संगठन फाडा के मुताबिक देशभर में यात्री वाहनों की खुदरा बिक्री जुलाई में 25.19 प्रतिशत गिरकर 1,57,373 इकाई रही. इसकी प्रमुख वजह वाहन बाजार पर कोरोना वायरस संकट का असर पड़ना है.
फेडरेशन ऑफ ऑटो मोबाइल डीलर्स एसोसिएशंस (फाडा) देशभर 1,445 क्षेत्रीय परिवहन कार्यालयों (आरटीओ) में 1,235 में पंजीकृत होने वाले वाहनों के आंकड़े जुटाता है. इसके आधार पर वह हर माह वाहनों की खुदरा बिक्री के आंकड़े जारी करता है.
पिछले साल जुलाई में 2,10,377 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी. इसी तरह दोपहिया वाहन श्रेणी में जुलाई की बिक्री 37.47 प्रतिशत गिरकर 8,74,638 वाहन रही. यह जुलाई 2019 में 13,98,702 वाहन थी.
वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री जुलाई में 72.18 प्रतिशत घटकर 19,293 वाहन रही जो पिछले साल 69,338 वाहन थी.