नई दिल्ली: देश में 2018-19 में रोजगार की स्थिति सुधरी है. सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में कहा गया है कि 2018-19 में बेरोजगारी की दर घटकर 5.8 प्रतिशत रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष 2017-18 में 6.1 प्रतिशत थी.
सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय द्वारा जारी आवधिक श्रमबल सर्वे (पीएलएफएस) में कहा गया है कि श्रमबल की भागीदारी दर (एलएफपीआर) 2018-19 बढ़कर 37.5 प्रतिशत हो गई, जो एक साल पहले 36.9 प्रतिशत थी.
ये भी पढ़ें-हवाई यात्रा मांग संकेतक दिखा रहे हैं सकारात्मक तस्वीर: आईएटीए