टोक्यो :जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) ने कोरोना वायरस महामारी से प्रभावित अर्थव्यवस्था को संकट से बाहर निकालने के लिए शुक्रवार को रिकॉर्ड 490 अरब डॉलर (56,000 अरब येन) के प्रोत्साहन पैकेज की घोषणा की. प्रस्ताव में लोगों को नकद सहायता और बुरी तरह से प्रभावित व्यवसायों को आर्थिक सहायता प्रदान करना शामिल है.
प्रधानमंत्री ने संवाददाताओं से कहा कि पैकेज में लोगों की सुरक्षा और आशा की भावना जगाने के लिए पर्याप्त धन का प्रावधान किया गया है. जापानी पीएम किशिदा के प्रस्ताव को कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है. हालांकि इस आर्थिक पैकेज को लागू करने के लिए संसद की मंजूरी की आवश्यकता होगी.
ये पढ़ें: Paytm की लिस्टिंग के साथ ही निवेशकों को लगा झटका, पहले दिन ही 27% गिरा शेयर