दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

पिछले पांच साल में आईटी क्षेत्र ने दिए 8.73 लाख रोजगार: रविशंकर प्रसाद - बिजनेस न्यूज

मंत्री ने उद्योग संगठन नासकॉम के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में पिछले पांच साल के दौरान आईटी क्षेत्र ने 8.73 लाख रोजगार के अवसर सृजित किये हैं.

पिछले पांच साल में आईटी क्षेत्र ने दिए 8.73 लाख रोजगार: रविशंकर प्रसाद

By

Published : Mar 20, 2019, 11:56 PM IST

नई दिल्ली: सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को कहा कि पिछले पांच साल में सिर्फ आईटी क्षेत्र में ही 8.73 लाख नये रोजगार सृजित किए गये हैं. उन्होंने कांग्रेस पर रोजगार के आंकड़ों को लेकर झूठ फैलाने का आरोप लगाया.

मंत्री ने उद्योग संगठन नासकॉम के आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार के कार्यकाल में पिछले पांच साल के दौरान आईटी क्षेत्र ने 8.73 लाख रोजगार के अवसर सृजित किये हैं. उन्होंने कहा कि आईटी क्षेत्र इस समय कुल मिलाकर 41.40 लाख लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार तथा 1.20 करोड़ को अप्रत्यक्ष रोजगार के अवसर मुहैया करा रहा है.

ये भी पढ़ें-रीयल एस्टेट क्षेत्र पर जीएसटी के नए कर ढांचे की अनुपालन योजना को जीएसटी परिषद की मंजूरी

उन्होंने कहा, "मैं अपने आंकड़े नहीं गिना रहा हूं बल्कि ये नासकॉम के आंकड़े हैं." उन्होंने कहा कि आर्थिक गतिविधियों तथा बुनियादी संरचना परियोजनाओं में पिछले कुछ साल की तेजी ने रोजगार सृजित किये हैं. प्रसाद ने कहा, "यदि अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर 7.4 प्रतिशत से अधिक है, यदि राष्ट्रीय राजमार्ग बनाये जा रहे हैं, यदि विनिर्माण में तेजी आ रही है और यदि दुनिया भर में भारतीय अर्थव्यवस्था को पहचान मिल रही है, तब निश्चित ही अधिक से अधिक रोजगार सृजित हो रहे हैं."

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details