दिल्ली

delhi

औद्योगिक उत्पादन अगस्त में 8 प्रतिशत गिरा

By

Published : Oct 12, 2020, 7:32 PM IST

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के मुताबिक अगस्त 2020 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 8.6 प्रतिशत, खनन क्षेत्र का 9.8 प्रतिशत और बिजली क्षेत्र के उत्पादन में 1.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

औद्योगिक उत्पादन अगस्त में 8 प्रतिशत गिरा
औद्योगिक उत्पादन अगस्त में 8 प्रतिशत गिरा

नई दिल्ली: विनिर्माण, खनन और विद्युत क्षेत्र का उत्पादन कम रहने से अगस्त माह में औद्योगिक उत्पादन में 8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई. सोमवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों में यह स्थिति दिखी.

औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (आईआईपी) के मुताबिक अगस्त 2020 में विनिर्माण क्षेत्र का उत्पादन 8.6 प्रतिशत, खनन क्षेत्र का 9.8 प्रतिशत और बिजली क्षेत्र के उत्पादन में 1.8 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

इससे पहले अगस्त 2019 में आईआईपी में 1.4 प्रतिशत की गिरावट आई थी.

सांख्यिकी और कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, "कोविड- 19 महामारी फैलने के बाद के आईआईपी आंकड़ों की महामारी से पहले के महीनों के आंकड़ों के साथ तुलना करना उचित नहीं होगा."

ये भी पढ़ें:सिर्फ 50 रुपये देकर प्राप्त करें अपना पीवीसी आधार कार्ड

इसमें कहा गया है, "प्रतिबंधों में धीरे धीरे ढील दिये जाने के साथ ही आर्थिक गतिविधियों में उसी के अनुरूप सुधार देखा गया है. यह सुधार अलग स्तर पर और आंकड़ों की रिपोर्टिंग के स्तर पर भी देखा गया है."

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details