दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंडसइंड बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 1,401 करोड़ रुपये पर

बैंक ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 8,877.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,755.37 करोड़ रुपये रही थी.

इंडसइंड बैंक का दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 52 प्रतिशत बढ़कर 1,401 करोड़ रुपये पर

By

Published : Oct 10, 2019, 7:26 PM IST

नई दिल्ली: इंडसइंड बैंक का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध लाभ 52.2 प्रतिशत बढ़कर 1,400.96 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. निजी क्षेत्र के बैंक ने इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 920.34 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था.

बैंक ने बयान में कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय बढ़कर 8,877.53 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 6,755.37 करोड़ रुपये रही थी.

हालांकि, 30 सितंबर, 2019 तक बैंक की सकल गैर निष्पादित आस्तियां (एनपीए) कुल ऋण का 2.19 प्रतिशत हो गईं, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 1.09 प्रतिशत थीं.

ये भी पढ़ें-रेलवे ने 10 साल में कबाड़ से कमाए 35 हजार करोड़ रुपये

बैंक का शुद्ध एनपीए 1.12 प्रतिश्त पर पहुंच गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 0.48 प्रतिशत था.

सितंबर तिमाही में बैंक का डूबे कर्ज और अन्य आकस्मिक खर्चों के लिए प्रावधान बढ़कर 737.71 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले समान अवधि में 590.27 करोड़ रुपये था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details