मुंबई: भारत का सेवा निर्यात चालू वित्त वर्ष के अगस्त महीने में 10.4 प्रतिशत बढ़कर 18.24 अरब डॉलर रहा. रिजर्व बैंक के मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार सेवा निर्यात या प्राप्ति 2018 के इसी महीने में 16.53 अरब डॉलर थी.
इस साल जुलाई में यह 19.08 अरब डॉलर था.
केंद्रीय बैंक के भारत के अंतरराष्ट्रीय सेवा निर्यात पर मासिक आंकड़ों के अनुसार सेवा आयात या भुगतान अगस्त 2019 में 12 अरब डॉलर रहा जो पिछले साल के इसी महीने के 10.35 अरब डॉलर के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक है.