दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

देश में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में वृद्धि सात साल के उच्च स्तर पर - पीएमआई इंडेक्स

आईएचएस मार्किट इंडिया सर्विसेस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स (सेवा पीएमआई) जनवरी में 55.5 अंक पर रहा है, जबकि दिसंबर में यह 53.3 अंक था. यह 2013 से 2020 की अवधि में सेवा पीएमआई का सबसे ऊंचा स्तर है.

business news, pmi index, service sector activity, ihs markit, कारोबार न्यूज, पीएमआई इंडेक्स, आईएचएस मार्किट इंडिया सर्विसेस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स
देश में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में वृद्धि सात साल के उच्च स्तर पर

By

Published : Feb 5, 2020, 12:38 PM IST

Updated : Feb 29, 2020, 6:32 AM IST

नई दिल्ली: देश में सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में वृद्धि जनवरी में सात साल के उच्च स्तर पर पहुंच गयी है. एक मासिक सर्वेक्षण के अनुसार नए ऑर्डर मिलने, अनुकूल बाजार परिस्थितियों और कारोबारी धारणा सकारात्मक रहने की वजह से गतिविधियों में तेजी देखी गयी है.

आईएचएस मार्किट इंडिया सर्विसेस बिजनेस एक्टिविटी इंडेक्स (सेवा पीएमआई) जनवरी में 55.5 अंक पर रहा है, जबकि दिसंबर में यह 53.3 अंक था. यह 2013 से 2020 की अवधि में सेवा पीएमआई का सबसे ऊंचा स्तर है.

आईएचएस मार्किट में प्रधान अर्थशास्त्री पॉलियाना डि लीमा ने कहा, "2020 की शुरुआत में भारत के सेवा क्षेत्र में जान आ गयी है. नरमी की आशंकाओं को धता बताते हुए 2019 के अंत में बनी बढ़त पर सवार बाजार की गतिविधियों में वृद्धि देखी गयी है."

इस अवधि में नए ऑर्डर मिलने की स्थिति भी सात साल के सबसे बेहतर स्तर पर है. अधिकतर नए ऑर्डर घरेलू बाजार से मिले हैं. जबकि इस साल की शुरुआत से सेवा के निर्यात में गिरावट देखी गयी है. इसकी वजह चीन, यूरोप और अमेरिका में मांग का कमजोर होना है.

ये भी पढ़ें:भारत की सबसे बड़ी रक्षा प्रदर्शनी आज से, 40 देशों के रक्षा मंत्री करेंगे शिरकत

लीमा ने कहा कि बिक्री में मजबूत वृद्धि के चलते कारोबारों की आय बढ़ी है और इससे पैदा हुई मांग को पूरा करने के लिए सेवा प्रदाताओं ने अपनी क्षमता बढ़ाना जारी रखा है. यह नौकरी की चाह रखने वालों के लिए भी अच्छी खबर है, विशेषकर ऐसे समय में जब विनिर्माण उद्योग में अगस्त 2012 के बाद रोजगार निर्माण में वृद्धि का रुख देखा गया है.

इस बीच एकीकृत पीएमआई उत्पादन सूचकांक (कंपोजिट पीएमआई आउटपुट इंडेक्स) जनवरी में सात साल के उच्च स्तर 56.3 अंक पर रहा है. दिसंबर में यह 53.7 अंक पर था. एकीकृत पीएमआई आउटपुट, सेवा और विनिर्माण क्षेत्र दोनों की गतिविधियों को दर्शाता है. पीएमआई का 50 अंक से नीचे रहना क्षेत्र में गतिविधियों के संकुचन और 50 अंक से ऊपर रहना गतिविधियों के विस्तार को दर्शाता है.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Feb 29, 2020, 6:32 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details