नई दिल्ली: देश में विनिर्माण गतिविधियां मार्च 2020 में कमजोर पड़ गईं और इसकी रफ्तार पिछले चार महीनों में सबसे धीमी रही. एक मासिक सर्वेक्षण में यह बात कही गई. इसके मुताबिक कोरोना वायरस महामारी के दुनिया भर में आर्थिक गतिविधियां धीमी पड़ी हैं, जिसका असर भारत में भी दिखा.
आईएचएस मार्किट भारत विनिर्माण पीएमआई मार्च में गिरकर 51.8 हो गया, जो फरवरी में 54.5 था. इस तरह यह नवंबर 2019 के बाद से सबसे कम सुधार को दर्शाता है.
ये भी पढ़ें-मूडीज ने कहा- बैंकों के मुनाफे और पूंजी पर पड़ेगा कोरोना वायरस के प्रभाव का असर