दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जीडीपी तिमाही नतीजे : 0.4 फीसदी की दर से बढ़ी भारतीय अर्थव्यवस्था - जीडीपी

भारतीय अर्थव्यवस्था ने तीसरी तिमाही में 0.4 फीसदी की विकास दर दिखाई.

gdp
gdp

By

Published : Feb 26, 2021, 5:40 PM IST

Updated : Feb 26, 2021, 7:04 PM IST

नई दिल्ली :कोरोना वायरस महामारी के बीच भारतीय अर्थव्यवस्था में चालू वित्त वर्ष में लगातार दो तिमाही में गिरावट के बाद तीसरी तिमाही अक्टूबर-दिसंबर में 0.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय (एनएसओ) के शुक्रवार को जारी आंकड़े में यह जानकारी दी गयी है.

इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में अर्थव्यवस्था में 3.3 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी.

एनएसओ के राष्ट्रीय लेखा के दूसरे अग्रिम अनुमान में 2020-21 में सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में 8 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान जताया गया है. जनवरी में एनएसओ ने चालू वित्त वर्ष 2020-21 में अर्थव्यवस्था में 7.7 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान जताया था.

एक साल पहले 2019-20 में जीडीपी में 4 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये लगाये गये 'लॉकडाउन' के कारण चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में अर्थव्यवस्था में 24.4 प्रतिशत की गिरावट आयी थी.

वहीं दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में जीडीपी में 7.3 प्रतिशत की गिरावट आयी थी.

चीन की अर्थव्यवस्था में अक्टूबर-दिसंबर, 2020 में 6.5 प्रतिशत की वृद्धि हुई थी. वहीं जुलाई-सितंबर में वृद्धि दर 4.9 प्रतिशत रही थी.

ये भी पढ़ें :पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्योरा

Last Updated : Feb 26, 2021, 7:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details