मुंबई: देश का विदेशी मुद्रा भंडार पांच जुलाई को समाप्त सप्ताह में 429.99 अरब डॉलर के नए रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. रिजर्व बैंक ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 2.23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.
इससे पिछले सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार 1.26 अरब डॉलर बढ़कर 427.67 अरब डॉलर के नए उच्चस्तर पर पहुंच गया था. समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां 90.68 करोड़ डॉलर बढ़कर 400.80 अरब डॉलर पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें-खुदरा मुद्रास्फीति लगातार छठे महीने बढ़कर जून में 3.18% रही
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 429.9 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर - विदेशी मुद्रा भंडार
समीक्षाधीन सप्ताह के दौरान विदेशी मुद्रा भंडार में 2.23 अरब डॉलर का इजाफा हुआ.
देश का विदेशी मुद्रा भंडार 429.9 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर
मुद्रा भंडार में विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां प्रमुख तत्व होती हैं. रिजर्व बैंक के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में स्वर्ण भंडार 1.34 अरब डॉलर बढ़कर 24.30 अरब डॉलर पर पहुंच गया.
इसके अलावा देश का अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से विशेष आहरण अधिकार 47 लाख डॉलर घटकर 1.45 अरब डॉलर रही. आईएमएफ के साथ देश के भंडार की स्थिति 1.53 करोड़ डॉलर घटकर 3.35 अरब डॉलर रही.
Last Updated : Jul 14, 2019, 12:05 PM IST