मुंबई:देश का विदेशी मुद्रा भंडार 14 सितंबर को समाप्त सप्ताह में 64.9 करोड़ डालर बढ़कर 429.96 अरब डालर हो गया. विदेशी मुद्रा परिसंपत्तियां बढ़ने से सकल विदेशी मुद्रा भंडार में वृद्धि हुई. रिजर्व बैंक के शुक्रवार को जारी आंकड़ों में यह जानकारी दी गई.
इससे पिछले सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार एक अरब डालर बढ़कर 429.608 अरब डालर हो गया था.
देश का सकल विदेशी मुद्रा भंडार इस साल अगस्त माह में 430.572 अरब डालर के अब तक के सर्वोच्च स्तर को छू चुका है.