नई दिल्ली: कोविड-19 महामारी की वजह से 2020 में उपभोक्ता खर्च में गिरावट आई है, लेकिन अगले साल यानी 2021 में परिवारों का खर्च बढ़ेगा.
फिच सॉल्यूशंस ने सोमवार को कहा कि 2021 में उपभोक्ता खर्च में 6.6 प्रतिशत की वृद्धि होगी. चालू साल यानी 2020 में उपभोक्ता खर्च में 12.6 प्रतिशत की गिरावट का अनुमान है.
फिच ने कहा, "2021 में उपभोक्ता खर्च में वृद्धि सकारात्मक होगी, लेकिन हमारा मानना है कि ज्यादातर देशों की तुलना में यह सुस्त रहेगी, क्योंकि 2020 में इसमें बड़ी गिरावट आई है."
फिच का अनुमान है कि बेरोजगारी ऊंचे स्तर पर बनी रहेगी, वहीं सरकार के समर्थन उपाय कितने प्रभावी रहते हैं, इसपर सवालिया निशान है.
फिच सॉल्यूशंस ने कहा, "उपभोक्ता खर्च कोविड-पूर्व के स्तर पर 2021 की दूसरी छमाही और 2022 में ही पहुंच पाएगा."