नई दिल्ली :भारत का कोयला आयात मई में 20.4 प्रतिशत बढ़कर 1.99 करोड़ टन पर पहुंच गया. एमजंक्शन सर्विसेज के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. पिछले साल मई में भारत का कोयला आयात 1.65 करोड़ टन रहा था.
एमजंक्शन सर्विसेज ने कहा, मई, 2021 में भारत का कोयला और कोक आयात पिछले साल के समान महीने से 20.4 प्रतिशत बढ़ा है. मई, 2021 में आयात 1.99 करोड़ टन रहा है, जो इससे पिछले साल समान महीने में 1.65 करोड़ टन था. एमजंक्शन सर्विसेज ने कहा कि कमजोर मांग तथा ऊंचे ढुलाई भाड़े की वजह से मानसून सीजन में कोयले का आयात सुस्त रहने की संभावना है.
चालू वित्त वर्ष के पहले दो माह में देश का कोयला आयात 25.4 प्रतिशत बढ़कर 4.21 करोड़ टन पर पहुंच गया, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि में 3.36 करोड़ टन था.
मई में कुल आयात में नॉन-कोकिंग कोयले का हिस्सा 1.36 करोड़ टन रहा, जो पिछले साल समान महीने में 1.05 करोड़ टन था. वहीं इस दौरान कोकिंग कोयले का आयात बढ़कर 44.1 लाख टन पर पहुंच गया, जो मई, 2020 में 31.8 लाख टन था.