नई दिल्ली : ईरान द्वारा एक स्थानीय कंपनी को फारस की खाड़ी में स्थित फरजाद-बी गैस क्षेत्र का अधिकार दिए जाने के बावजूद ओएनजीसी विदेश लि.
(OVL) की अगुवाई वाले भारतीय गठजोड़ के पास इस क्षेत्र के विकास में अनुबंध के हिसाब से 30 प्रतिशत की हिस्सेदारी है. एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी. फरवरी, 2020 में नेशनल ईरानियन ऑयल कंपनी (NIOC) ने भारत को सूचित किया था कि वह फरजाद-बी के विकास का अनुबंध ईरान की एक कंपनी के साथ करने जा रही है. इस साल मई में उसने पेट्रोपार्स समूह को 1.78 अरब डॉलर का ठेका दे दिया.
इस मामले की जानकारी रखने वाले एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि इस क्षेत्र की खोज भारतीय कंपनियों के गठजोड़ ने की थी. निश्चित रूप से भारत इस क्षेत्र से उत्पादन शुरू करना चाहता था. इसके लिए भारतीय कंपनियों ने अपनी विकास योजना भी सौंपी थी. लेकिन ईरान सरकार ने बिना किसी विदेशी भागीदारी के इस परियोजना पर आगे बढ़ने का फैसला किया. बहुत से लोगों का मानना है कि यह भारत के लिए झटका है.
अधिकारी ने कहा कि अभी सब खत्म नहीं हुआ है. मूल लाइसेंसी होने और क्षेत्र की खोज करने की वजह से भारतीय गठजोड़ के पास इस क्षेत्र में 30 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिकार है. यह क्षेत्र में भंडार के विकास और गैस के उत्पादन से संबंधित है. इस परियोजना में भारतीय गठजोड़ ने रुचि दिखाई है.
पढ़ें :Petrol and Diesel Price: आज फिर महंगे हुए पेट्रोल और डीजल, जानें रेट