मुंबई : घरेलू शेयर बाजारों में वृद्धि के बीच रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 16 पैसे मजबूत हो कर 74.36 पर पहुंच गया. अंतर बैंक विदेशी मुद्रा विनिमय में रुपया डॉलर के मुकाबले मजबूत रुख के साथ 74.36 पर खुला.
इसमें पिछले बंद के मुकाबले 16 पैसे की बढ़त दर्ज की गई. गुरुवार को रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले गिरावट लेकर 74.52 पर बंद हुआ था. इस बीच, छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.06 प्रतिशत चढ़कर 95.23 पर आ गया.