दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारतीय कंपनियों ने विदेशी बाजारों से जनवरी में जुटाए 2.42 अरब डॉलर, 45% की गिरावट - हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड

ईसीबी में विदेशी बाजारों से स्वत: मंजूरी मार्ग के जरिये राशि जुटाई जाती है. जनवरी 2019 में ईसीबी के अलावा 15 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी मार्ग के जरिये विदेशों से जुटाई गई.

कांसेप्ट इमेज

By

Published : Mar 4, 2019, 8:08 PM IST

मुंबई: भारतीय कंपनियों की विदेशी बाजारों से जुटाई गई रकम जनवरी 2019 में एक साल पहले के इसी माह की तुलना में 45 प्रतिशत गिरकर 2.42 अरब डॉलर रह गई. रिजर्व बैंक के आंकड़ों में यह जानकारी दी गई है. घरेलू कंपनियों ने एक साल पहले जनवरी माह में विदेशों से 5.40 अरब डॉलर का कर्ज जुटाया था.

उपलब्ध आंकड़ों के मुताबिक, माह के दौरान जुटाई गई कुल रकम में 2.27 अरब डॉलर बाह्य वाणिज्यिक उधारी (ईसीबी) के जरिये जुटाया गया. ईसीबी में विदेशी बाजारों से स्वत: मंजूरी मार्ग के जरिये राशि जुटाई जाती है. जनवरी 2019 में ईसीबी के अलावा 15 करोड़ रुपये की राशि मंजूरी मार्ग के जरिये विदेशों से जुटाई गई. हालांकि, इस दौरान जनवरी 2018 और जनवरी 2019 दोनों महीने में रुपये में अंकित बॉन्ड जारी नहीं किए गए.

ये भी पढ़ें-लंबे पूछताछ के बाद वेणुगोपाल धूत और दीपक कोचर ने छोड़ा ईडी ऑफिस

विदेशी बाजारों से पूंजी जुटाने वाली प्रमुख कंपनियों में इंडियन ऑइल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 90 करोड़ डॉलर, भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन ने 50 करोड़ डॉलर और हिन्दुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने 20 करोड़ रुपये विदेशी बाजारों से जुटाए हैं. तीनों तेल विपणन कंपनियों ने स्वत: मंजूरी मार्ग के जरिये यह पूंजी अपनी सामान्य कार्य जरूरतों को पूरा करने के लिए जुटाई है. इसके अलावा पावर ग्रिड कॉर्पोरेशन ने 22.85 करोड़ डालर और रिलायंस होम फाइनैंस ने इस दौरान 3.55 करोड़ डॉलर विदेशी बाजारों से उठाए हैं.


( भाषा )

ABOUT THE AUTHOR

...view details