दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

इंडियन बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर 0.30 प्रतिशत घटाई

इंडियन बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि घटी बयाज दर तीन मई से प्रभावी होगी. इसमें कहा गया है कि बैंक की एम साल की एमसीएलआर दर 0.30 प्रतिशत घटकर मौजूदा 8.10 प्रतिशत से घटकर 7.80 प्रतिशत पर आ गई है.

इंडियन बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर 0.30 प्रतिशत घटाई
इंडियन बैंक ने कर्ज पर ब्याज दर 0.30 प्रतिशत घटाई

By

Published : Apr 29, 2020, 9:55 PM IST

नई दिल्ली: सार्वजनिक क्षेत्र के इंडियन बैंक ने बुधवार को सीमांत लागत आधारित कर्ज की ब्याज दर (एमसीएलआर) में 0.30 प्रतिशत कटौती की घोषणा की है. बैंक ने बाजार में जारी प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुये विभिन्न अवधि के कर्जों पर बयाज दर में कटौती की घोषणा की है.

इंडियन बैंक ने नियामकीय सूचना में कहा है कि घटी बयाज दर तीन मई से प्रभावी होगी. इसमें कहा गया है कि बैंक की एम साल की एमसीएलआर दर 0.30 प्रतिशत घटकर मौजूदा 8.10 प्रतिशत से घटकर 7.80 प्रतिशत पर आ गई है.

वहीं एक दिन और एक माह के कर्ज की एमसीएलआर दर भी 0.30 प्रतिशत घटकर क्रमश: 7.50 और 7.55 प्रतिशत पर आ गई है.

इसी प्रकार तीन माह की एमसीएलआर दर को संशोधित कर 7.70 प्रतिशत और छह माह के कर्ज पर एमसीएलआर दर को 7.75 प्रतिशत कर दिया गया है. ये दरें फिलहाल क्रमश 8 प्रतिशत और 8.05 प्रतिशत पर हैं. बैंक ने कहा है कि ब्याज दर में यह कटौती बाजार में कम होती ब्याज दरों के अनुरूप है.

ये भी पढ़ें:भारत भी कोविड-19 वैक्सीन विकसित करने में मुख्य भूमिका निभाए: डब्ल्यूएचओ

पिछले महीने रिजर्व बैंक द्वारा ब्याज दरों में कटौती करने के बाद वित्त बाजार में नरमी का रुख बना है. रिजर्व बैंक ने 27 मार्च 2020 को जारी द्विमासिक मौद्रिक नीति समीक्षा में रेपो दर को 0.75 प्रतिशत घटाकर 4.40 प्रतिशत कर दिया था.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details