दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

सेना के आधुनिकीकरण पर 9 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा भारत: रिपोर्ट - Navy and Air Force

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने थल सेना, नौसेना और वायुसेना के आधुनिकीकरण को तेजी देने के लिए कई फैसले किए हैं जिसके तहत अगले कुछ सालों में जरूरी हथियारों, मिसाइलों, विमानों, पनडुब्बियों और युद्धपोतों को हासिल किया जाएगा.

सेना के आधुनिकीकरण पर 9 लाख करोड़ रुपये खर्च करेगा भारत

By

Published : Sep 10, 2019, 2:10 PM IST

Updated : Sep 30, 2019, 3:03 AM IST

नई दिल्ली: कई तरीके की सुरक्षा चुनौतियों का सामना कर रहे देश में सरकार ने सेना की युद्ध क्षमताओं को और मजबूती देने के लिए अगले 5-7 सालों में 130 अरब अमेरिकी डॉलर यानि करीब 9 लाख करोड़ रुपये खर्च करने की व्यापक योजना तैयार की है. एक आधिकारिक दस्तावेज में इस बात की जानकारी दी गई.

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक, सरकार ने थल सेना, नौसेना और वायुसेना के आधुनिकीकरण को तेजी देने के लिए कई फैसले किए हैं जिसके तहत अगले कुछ सालों में जरूरी हथियारों, मिसाइलों, विमानों, पनडुब्बियों और युद्धपोतों को हासिल किया जाएगा.

ये भी पढ़ें-उद्योग जगत में अनिश्चितता के बीच अलीबाबा के संस्थापक जैक मा पद से हटे

सूत्रों के मुताबिक, सेना की सबसे पहली प्राथमिकता में पैदल सेना का आधुनिकीकरण है, जिसके तहत पैदल सेना के लिए 2600 युद्धक वाहनों के साथ ही भविष्य में 1700 तैयार युद्धक वाहनों की खरीद शामिल है. एक अन्य प्रमुख प्राथमिकता वायुसेना के लिए 110 बहुउद्देशीय युद्धक विमानों की खरीद है.

आधिकारिक दस्तावेज में कहा गया, 'सरकार अगले 5-7 सालों में सभी सशस्त्र बलों में बेड़े के आधुनिकीकरण पर 130 अरब अमेरिकी डॉलर खर्च करेगी.' सशस्त्र बल पर्याप्त धन मुहैया कराने के लिए दबाव बना रहे हैं जिससे उत्तरी और पश्चिमी सीमा पर दो मोर्चों पर युद्ध की स्थिति में वे इससे निपटने के लिए पूरी तरह तैयार रहें.

सूत्रों ने कहा कि सरकार चीन द्वारा अपनी वायुसेना और नौसेना की शक्ति में महत्वपूर्ण तरीके से इजाफा किए जाने से वाकिफ है. ऐसे में लक्ष्य यह है कि वायुसेना और नौसेना को उनके विरोधियों की क्षमताओं के अनुरूप ही आधुनिक बनाया जाए.

अपनी संचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिये नौसेना ने पहले ही अगले तीन-चार सालों में 200 पोतों, 500 विमानों और 24 हमलावर पनडुब्बियों की योजना तैयार की है. फिलहाल नौसेना के पास करीब 132 जहाज, 220 विमान और 15 पनडुब्बियां हैं.

Last Updated : Sep 30, 2019, 3:03 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details