नई दिल्ली : कोविड-19 महामारी के मद्देनजर वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला का चीन से बाहर निकलकर दूसरी अर्थव्यवस्थाओं की रुख करना भारत के लिए फायदेमंद हो सकता है. एक सर्वेक्षण में यह बात कही गई है.
उद्योग मंडल फिक्की और ध्रुव एडवाइजर्स ने इस महीने की शुरुआत में यह सर्वेक्षण किया. इसमें 150 से ज्यादा कंपनियों को शामिल किया गया है.
फिक्की ने सर्वेक्षण के निष्कर्षों पर कहा, "कोविड-19 का एक बड़ा परिणाम यह है कि वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला चीन से दूसरी अर्थव्यवस्थाओं यानी देशों की ओर जा रही है. सर्वेक्षण में शामिल करीब 70 प्रतिशत प्रतिभागियों ने कहा कि इस कदम से भारत को लाभ होगा और आने वाले समय में विनिर्माण का अच्छा खासा हिस्सा चीन से भारत का रुख करेगा."
सर्वेक्षण में कहा गया है कि अगले साल की शुरुआत में कोविड-19 का टीका आने की संभावना ने व्यवसायों के आत्मविश्वास को बढ़ाया है. लगभग 74 प्रतिशत प्रतिभागियों को उम्मीद है कि टीका उपलब्ध होने के बाद उनके कारोबार पर सकारात्मक असर दिखाई पड़ेगा.