नई दिल्ली : भारत और स्वीडन ने गुरुवार को स्मार्ट सिटी और स्वच्छ प्रौद्योगिकी क्षेत्र में चुनौतियों से निपटने के लिये एक संयुक्त कार्यक्रम की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम का वित्तपोषण भारतीय विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग (डीएसटी) तथा स्वीडन की एजेंसी विनोवा मिल कर करेंगी.
विनोवा स्वीडन के भागीदारों को 25,00,000 स्वीडश क्रोना (करीब 1.87 करोड़ रुपये) का अनुदान उपलब्ध कराएगी. वहीं भारत की तरफ भारतीय भागीदारों को सशर्त 50 प्रतिशत तक का अनुदान (डेढ़ करोड़ रुपये तक) प्रति परियोजना उपलब्ध कराया जाएगा.