दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत ने ईरान से कच्चा तेल खरीदना बंद किया: राजदूत - Stop Buying Crude Oil

भारत ने ईरान के साथ ही वेनेजुएला से भी कच्चा तेल खरीदना बंद कर दिया है. अमेरिका ने ईरान के साथ परमाणु समझौते से खुद को अलग करने के बाद उसके खिलाफ कई आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी.

भारत ने ईरान से कच्चा तेल खरीदना बंद किया: भारतीय राजदूत

By

Published : May 24, 2019, 12:39 PM IST

Updated : May 24, 2019, 3:49 PM IST

वाशिंगटन: अमेरिका के प्रतिबंधों से मिली छूट की अवधि इस महीने की शुरुआत में समाप्त होने के बाद भारत ने ईरान से कच्चा तेल खरीदना बंद कर दिया है. अमेरिका में भारत के राजदूत ने यहां यह जानकारी दी.

इस कदम के बाद भारत एक और नया देश बन गया है जिसने ईरान से कच्चा तेल खरीदना बंद कर दिया है. अमेरिका ने ईरान के साथ परमाणु समझौते से खुद को अलग करने के बाद उसके खिलाफ कई आर्थिक प्रतिबंध लगाने की घोषणा की थी. हालांकि उसने आठ देशों को ईरान से कच्चा तेल खरीदने पर प्रतिबंधों से छूट दी थी. इस छूट की अवधि मई महीने की शुरुआत में समाप्त हो गयी.

ये भी पढ़ें-2014 में मोदी के सत्ता में आने के बाद से शेयर बाजार निवेशकों की पूंजी 75 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

अमेरिका में भारत के राजदूत हर्षवर्धन श्रृंगला ने कहा कि अमेरिका द्वारा प्रतिबंध से मिली छूट की अवधि बढ़ाने से इनकार किए जाने के बाद भारत ने ईरान से कच्चा तेल खरीदना बंद कर दिया है. उन्होंने कहा कि अप्रैल में भारत ने ईरान से खरीदे जाने वाले कच्चे तेल की मात्रा करीब 2.5 अरब टन से घटाकर एक अरब टन कर दी थी.

श्रृंगला ने बृहस्पतविार को यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, "हम यह समझते हैं कि यह अमेरिका के लिये एक प्राथमिकता है, हालांकि हमें इसकी कीमत चुकानी पड़ी है क्योंकि हमें सच में वैकल्पिक स्रोत की तलाश करने की जरूरत है."

उन्होंने कहा कि भारत ने ईरान के साथ ही वेनेजुएला से भी कच्चा तेल खरीदना बंद कर दिया है.

Last Updated : May 24, 2019, 3:49 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details