नई दिल्ली: ब्रिटेन स्थित सेंटर फॉर इकोनॉमिक्स एंड बिजनेस रिसर्च (सीईबीआर) की हालिया रिपोर्ट के अनुसार 2026 में भारत जर्मनी से आगे निकल कर चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2026 तक 5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर के जीडीपी तक पहुंचने के लिए भी तैयार है.
'वर्ल्ड इकोनॉमिक लीग टेबल 2020' शीर्षक वाली रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2019 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए फ्रांस और ब्रिटेन से आगे निकल गया है. यह 2026 में जर्मनी को पछाड़कर चौथा सबसे बड़ा और 2034 में जापान पछाड़कर तीसरा सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.
साल 2026 में दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है भारत : रिपोर्ट
रिपोर्ट में कहा गया है कि भारत 2019 में दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने के लिए फ्रांस और ब्रिटेन से आगे निकल गया है. यह 2026 में जर्मनी को पछाड़कर चौथा सबसे बड़ा और 2034 में जापान पछाड़कर तीसरा सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है.
ये भी पढ़ें-आर्थिक सुस्ती से निपटने के लिये पूंजीगत खर्च बढ़ाने, राजस्व घाटा कम करने की जरूरत: विशेषज्ञ
सीईबीआर के अनुसार जापान, जर्मनी और भारत अगले 15 वर्षों में तीसरे स्थान के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली सरकार के 2024 तक अर्थव्यवस्था को पांच ट्रिलियन डॉलर के लक्ष्य का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, 'भारत वर्तमान सरकार के लक्ष्य की तुलना में 2 साल बाद 2026 तक 5 ट्रिलियन अमरीकी डॉलर की जीडीपी तक पहुंचने के लिए भी तैयार है.'
लेकिन, सभी अर्थव्यवस्थाओं पर काले बादल मंडराने लगे हैं, जिससे कई लोग लक्ष्य की स्थिरता पर सवाल उठा रहे हैं.
भारत जिसे हाल ही में दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती प्रमुख अर्थव्यवस्था के रूप में प्रतिष्ठित किया गया था. उसने 2019-20 के सितंबर तिमाही में विकास दर में छह साल के निचले स्तर 4.5 प्रतिशत की गिरावट देखी है. यह काफी हद तक निवेश में मंदी के लिए जिम्मेदार है.
TAGGED:
बिजनेस न्यूज