दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स में पांच पायदान की छलांग लगाकर 52वें स्थान पर पहुंचा भारत - जीआईआई

जीआईआई ने इसके 12वें संस्करण में 80 संकेतकों के आधार पर 129 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग दी है. इन संकेतकों में बौद्धिक संपदा के लिए आवेदन जमा कराने की दर से लेकर मोबाइल एप का सृजन, शिक्षा पर खर्च तथा वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रकाशन आते हैं.

वैश्विक नवप्रवर्तन सूचकांक में भारत ने लगाई पांच पायदान की छलांग, 52वें स्थान पर पहुंचा

By

Published : Jul 24, 2019, 5:52 PM IST

Updated : Jul 24, 2019, 6:15 PM IST

नई दिल्ली:ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स 2019 में भारत पांच पायदान ऊपर चढ़कर 52वें स्थान पर पहुंच गया है. इस सूचकांक में पिछले साल भारत का स्थान 57वां था. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने बुधवार को यहां ग्लोबल इनोवेशन इंडेक्स (जीआईआई) की रैंकिंग जारी की.

जीआईआई रैंकिंग वार्षिक आधार पर कॉरनेल विश्वविद्यालय, इनसीड और संयुक्त राष्ट्र विश्व बौद्धिक संपदा संगठन (डब्ल्यूआईपीओ) तथा जीआईआई नॉलेज पार्टनर्स द्वारा प्रकाशित की जाती है. जीआईआई ने इसके 12वें संस्करण में 80 संकेतकों के आधार पर 129 अर्थव्यवस्थाओं को रैंकिंग दी है.

इन संकेतकों में बौद्धिक संपदा के लिए आवेदन जमा कराने की दर से लेकर मोबाइल एप का सृजन, शिक्षा पर खर्च तथा वैज्ञानिक एवं तकनीकी प्रकाशन आते हैं. इस सूचकांक में स्विट्जरलैंड पहले स्थान पर कायम है. सूचकांक में शामिल शीर्ष दस देश- स्वीडन, अमेरिका, नीदरलैंड, ब्रिटेन, फिनलैंड, डेनमार्क, सिंगापुर, जर्मनी और इस्राइल हैं.

ये भी पढ़ें:भारत आएंगे व्हाट्सएप के वैश्विक प्रमुख, आईटी मंत्रालय और आरबीआई अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

पहले से ही इस बात का अनुमान लगाया जा रहा था कि रैंकिंग में सुधार होगा. 2017 में भारत 60वें, 2016 में 66वें और 2015 में भारत 81वें स्थान पर था. भारत का लक्ष्य इसमें पहली 25 अर्थव्यवस्थाओं में आने का है.

भारत की अर्थव्यवस्था की बात करें तो इस साल ब्रिटेन को पछाड़ते हुए दुनिया की पांचवीं बड़ी अर्थव्यवस्था बनने वाला है. इसके अलावा एशिया प्रशांत क्षेत्र में चीन के बाद दूसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा.

Last Updated : Jul 24, 2019, 6:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details