वाशिंगटन: विश्वबैंक की कारोबार सुगमता सूची में भारत ने 14 स्थान की छलांग लगायी है और अब वह दुनिया का 63वां ऐसा देश है जहां कारोबार करना सुगम है. विश्वबैंक ने यह सूची बृहस्पतिवार को जारी की.
भारत उन शीर्ष दस देशों में शामिल है जिन्होंने इस सूची में सबसे बेहतर प्रदर्शन किया है. यह तीसरी दफा है जब भारत सबसे शानदार प्रदर्शन करने वाले देशों में शीर्ष दस में शामिल रहा है. इसकी प्रमुख वजह दिवाला एवं ऋणशोधन अक्षमता संहिता को कुशल और सफल तरीके से लागू करना है. इससे पिछली सूची में 190 देशों में भारत 77वें स्थान पर था.
भारत के लिए इस सूची में स्थान सुधरना एक राहत भरा मौका है. यह सूची ऐसे समय में आयी है जब भारतीय रिजर्व बैंक, विश्वबैंक और अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने देश की आर्थिक वृद्धि दर के अनुमान में कमी की है. कारोबार सुगमता सूची-2020 में विश्वबैंक ने भारत की अर्थव्यवस्था के आकार को देखते हुए सरकार द्वारा किए गए सुधार प्रयासों की सराहना की है.
विश्वबैंक में विकास अर्थशास्त्र के निदेशक सिमोन जानकोव ने कहा, "यह लगातार तीसरा साल है जब भारत कारोबार सुगमता की दिशा में सबसे बेहतर प्रदर्शन करने वाले शीर्ष दस देशों में शामिल रहा है. पिछले 20 साल में ऐसा करने में कुछ देश ही सफल रहे हैं. अविश्वसनीय रूप से ऐसा करने वाले अन्य देश जनसंख्या और आकार इत्यादि के मामले में बेहद छोटे (भारत के मुकाबले) हैं."