वाराणसी:पूरी दुनिया में चल रही मंदी की चर्चाओं के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंची वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मंदी के संकेतो की बात को तो स्वीकार किया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि हमें यह भी याद रखना चाहिए भारत सबसे तेजी से बढ़ रही अर्थव्यवस्था है.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान वाराणसी पहुंची थी, जहां उन्होंने उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के इनकम टैक्स एक्साइज और जीएसटी अधिकारियों के साथ बातचीत किया. उन्होंने अधिकारियों को जीएसटी व इनकम टैक्स में आने वाली कठिनाइयों को दूर कर ज्यादा से ज्यादा टैक्सपेयर्स को जोड़ने के सुझाव दिए.
वैश्विक मंदी के संकेतों के बावजूद भारत सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था: वित्त मंत्री साथ ही वित्त मंत्री ने अधिकारियों को मित्रवत होकर टैक्सपेयर्स के साथ पेश आने की हिदायत दी थी. उनका कहना था कि आप पूरी तैयारी से किसी को नोटिस भेजिए होमवर्क करके ही इस पर काम कीजिए ताकि कोई इस पर पलट कर जवाब ना दे सके.
ये भी पढ़ें:वित्त मंत्री आज वाराणसी में, उद्योगों की सेहत का जायजा लेंगी
देश में ऑटो सेक्टर में गिरावट पर वित्त मंत्री ने कहा कि ऑटो सेक्टर में आए निराशा पर इंडस्ट्री से जुड़े लोगों से लगातार चर्चा की जा जारी है. उनकी दिक्कतें सुनी जा रही है. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में रिसेशन जैसे हालात हैं भारत में उसका असर हो रहा है या नहीं यह एक अलग विषय है लेकिन मैं यह कहना चाहूंगी कि भारत आज सबसे फास्ट ग्रोइंग इकोनामी हैं.
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि मैं आज बनारस आई इसके पहले अहमदाबाद गई थी आज मुझे बनारस में काशी के व्यापारियों उद्योगपतियों की दिक्कतों और परेशानियों को सुनकर उसे दूर करने का मौका मिला. मैंने उनके सुझावों को भी लिया है.
उन्होंने कहा कि एग्रीकल्चरल किसान को बजट में सपोर्ट प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व से प्राप्त हुआ है बैंकिंग और नाम बैंकिंग सेक्टर बी अब बेहतर काम कर रहे हैं पिछले 4 साल में डिफेंस को अलॉटमेंट ज्यादा हुआ है लेकिन खरीदारी नहीं हो पाई है.
वहीं उत्तर प्रदेश में लगातार पेट्रोल और डीजल की कीमतों में हुई बेतहाशा वृद्धि के बाद पेट्रो पदार्थों को जीएसटी के दायरे में लाए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि जीएसटी काउंसिल के निर्णय के बाद ही यह निर्णय लिया जा सकता है कि हमें क्या करना है.