दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत 16 जून से 29 अमेरिकी उत्पादों पर लगाएगा जवाबी आयात शुल्क

भारत ने जवाबी कदम उठाते हुए अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है. अमेरिका ने भारत से आयात किए जाने वाले कुछ इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया था. सरकार ने कई उत्पादों पर उच्च शुल्क लगाने की अधिसूचना जारी करेगी.

By

Published : Jun 14, 2019, 5:33 PM IST

Updated : Jun 14, 2019, 6:00 PM IST

अमेरिकी उत्पादों पर जवाबी शुल्क लगाने के निर्णय पर अडिग है भारत

नई दिल्ली: सरकार ने बादाम, अखरोट और दालों समेत 29 अमेरिकी वस्तुओं पर 16 जून से जवाबी आयात शुल्क लगाने का निर्णय किया है। इससे पहले सरकार इसे लागू करने की समयसीमा को कई बार बढ़ा चुकी है। सूत्रों ने शुक्रवार को बताया कि वित्त मंत्रालय बहुत जल्द इस बारे में अधिसूचना जारी करेगा.

पिछले साल मई में मंत्रालय ने इन अमेरिकी वस्तुओं पर ऊंचा शुल्क लगाने की समयसीमा को बढ़ाकर 16 जून कर दिया था. जून, 2018 के बाद से इस समयसीमा को कई बार आगे खिसकाया जा चुका है.

ये भी पढ़ें-फोर्ब्स-2,000 में भारत की 57 कंपनियां, शीर्ष 200 में एकमात्र भारतीय कंपनी रिलायंस

भारत ने जवाबी कदम उठाते हुए अमेरिकी उत्पादों पर शुल्क बढ़ाने का फैसला किया है. अमेरिका ने भारत से आयात किए जाने वाले कुछ इस्पात और एल्युमीनियम उत्पादों पर शुल्क बढ़ा दिया था. सरकार ने कई उत्पादों पर उच्च शुल्क लगाने की अधिसूचना जारी करेगी.

इसमें अखरोट पर आयात शुल्क 30 से बढ़ाकर 120 प्रतिशत किया जाना है. इसी तरह काबुली चना, चना और मसूर दाल पर शुल्क 70 प्रतिशत किया जाना है जो अभी 30 प्रतिशत है. अन्य दालों पर शुल्क को 40 प्रतिशत किया जाएगा.

वित्त वर्ष 2017-18 में भारत का अमेरिका को निर्यात 47.9 अरब डॉलर था जबकि आयात 26.7 अरब डॉलर का हुआ था. इस तरह व्यापार संतुलन भारत के पक्ष में रहा था.

Last Updated : Jun 14, 2019, 6:00 PM IST

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details