दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

आज से लागू हो जाएगा 28 अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ा आयात शुल्क, नोटिफिकेशन जारी - सरकार ने अमेरिका

अमेरिका के खिलाफ जवाबी व्यापारिक कार्रवाई के तहत बढ़ाई गयी नयी दरें रविवार से लागू हो जाएंगी. इस कार्रवाई से इन वस्तुओं का निर्यात करने वाले अमेरिकी कारोबारी प्रभावित होंगे तथा प्रशुल्क बढने से भारत में इन वस्तुओं का आयात महंगा हो जाएगा.

आज से लागू हो जाएगा 28 अमेरिकी उत्पादों पर बढ़ा आयात शुल्क, नोटिफिकेशन जारी

By

Published : Jun 16, 2019, 12:05 PM IST

नई दिल्ली: सरकार ने अमेरिका में उत्पादित या वहां से आयात की जाने वाले बादाम, अखरोट और दालों सहित 28 विनिर्दिष्ट वस्तुओं पर प्रशुल्क बढ़ाने की अधिसूचना शनिवार को जारी की.

अमेरिका के खिलाफ जवाबी व्यापारिक कार्रवाई के तहत बढ़ाई गयी नयी दरें रविवार से लागू हो जाएंगी. इस कार्रवाई से इन वस्तुओं का निर्यात करने वाले अमेरिकी कारोबारी प्रभावित होंगे तथा प्रशुल्क बढने से भारत में इन वस्तुओं का आयात महंगा हो जाएगा.

ये भी पढ़ें-भारतीय अर्थव्यवस्था को 5 ट्रिलियन डॉलर बनाने का लक्ष्य चुनौतीपूर्ण, लेकिन हासिल करने योग्य: मोदी

केंद्रीय अप्रत्यक्ष कर एंव सीमा शुल्क बोर्ड (सीबीआईसी) ने 30 जून 2017 की अपनी एक पुरानी अधिसूचना को संशोधित करते हुए शनिवार को संबंधित अधिसूचना जारी की. सीबीआईसी ने कहा है कि इस अधिसूचना के तहत "अमेरिका में उत्पादित या वहां से निर्यातित 28 विनिर्दिष्ट उत्पादों पर प्रतिकारात्मक प्रशुल्क लगाए जाएंगे."

अधिसूचना में कहा गया है कि अमेरिका को छोड़ कर बाकी देशों से इन वस्तुओं पर व्यापार में तरजही देश (एमएफएन) की व्यवस्था के तहत पहले से लागू दरें पूर्ववत बनी रहेंगी. पहले अमेरिका की 29 वस्तुओं के खिलाफ कार्रवाई की बात थी. इस कार्रवाई में भारत को 21.7 करोड़ रुपये का अतिरिक्त राजस्व प्राप्त हो सकता है.

भारत के इस्पात और एल्युमरीनियम पर अमेरिका में शुल्क बढ़ाए जाने के बाद सरकार ने अमेरिका के खिलाफ यह कार्रवाई करने का निर्णय गत वर्ष 21 जून को ही ले लिया था लेकिन इसे कई बार टाल दिया गया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details