दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

जीडीपी वृद्धि अप्रैल-जून तिमाही में 5 प्रतिशत के साथ छह साल के निचले स्तर पर पहुंची - news

नई दिल्ली: सरकार द्वारा शुक्रवार को जारी अधिकारिक आंकड़ों के अनुसार जीडीपी विकास दर पहली तिमाही के दौरान घटकर 5 फीसदी रह गई. पिछले वर्ष समान अवधि के दौरान यह 8 फीसदी थी.

जीडीपी वृद्धि अप्रैल-जून तिमाही में 5 प्रतिशत के साथ छह साल के निचले स्तर पर पहुंची
अप्रैल-जून की पहली तिमाही में जीडीपी विकास दर घटकर 5 फीसदी

By

Published : Aug 30, 2019, 5:51 PM IST

Updated : Nov 28, 2019, 5:14 PM IST

नई दिल्ली:शुक्रवार को जारी आधिकारिक आंकड़ों के मुताबिक, विनिर्माण क्षेत्र में तेज गिरावट और कृषि उत्पादन में गिरावट के कारण 2019-20 की अप्रैल-जून तिमाही में भारत की आर्थिक वृद्धि दर 6 साल के निचले स्तर 5 प्रतिशत पर आ गई.

पिछला निचला अप्रैल-जून 2012-13 में 4.9 प्रतिशत दर्ज किया गया था. 2018-19 की समान तिमाही में आर्थिक वृद्धि 8 प्रतिशत थी.

रिजर्व बैंक ने जून नीति में पहले से अनुमानित 7 प्रतिशत से 2019-20 के लिए जीडीपी की वृद्धि के अनुमान को 2019-20 से घटाकर 6.9 प्रतिशत कर दिया था और कुल मांग को बढ़ाकर विकास चिंताओं को दूर करने की आवश्यकता को रेखांकित किया था.

ये भी पढ़ें:ब्रेकिंग: वित्त मंत्री सीतारमण ने बैंकों के विलय की घोषणा की

2019 की अप्रैल-जून तिमाही में चीन की आर्थिक वृद्धि 6.2 प्रतिशत थी, जो 27 वर्षों में सबसे कमजोर विस्तार था.

अप्रैल-जून 2019 की तिमाही में, दुनिया की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं ने विकास दर में कमी आई. जबकि समान अवधि में ब्रिटेन और जर्मनी की अर्थव्यवस्थाओं में गिरावट आ रही थी, चीन एकमात्र प्रमुख अर्थव्यवस्था थी जिसने उच्च विकास दर दर्ज की.

Last Updated : Nov 28, 2019, 5:14 PM IST

For All Latest Updates

TAGGED:

newsgdp

ABOUT THE AUTHOR

...view details