संयुक्तराष्ट्र: भारत 2019 में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) आकर्षित करने वाले शीर्ष दस देशों में शामिल रहा. इस दौरान भारत में एफडीआई 16 प्रतिशत बढ़कर 49 अरब डॉलर रहा. इसके चलते दक्षिण एशिया में एफडीआई वृद्धि में तेजी आई.
संयुक्तराष्ट्र की अंकटाड (संयुक्तराष्ट्र व्यापार एवं विकास संगठन) द्वारा तैयार वैश्विक निवेश रिपोर्ट में कहा गया है कि 2019 में वैश्विक स्तर पर प्रत्यक्ष विदेशी निवेश एक प्रतिशत गिरकर 1390 अरब डॉलर रहा.
2018 में यह 1410 अरब डॉलर पर था. इसमें कहा गया है कि वृहदआर्थिक प्रदर्शन में कमजोरी तथा व्यापार तनाव समेत नीतिगत मोर्चे पर अनिश्चितता से निवेश में गिरावट आई है.