दिल्ली

delhi

ETV Bharat / business

भारत का अगले 15 साल में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में आने का लक्ष्य : मोदी - मुद्रा योजना

सियोल में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने हाल के वर्षों में उनकी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों को जिक्र किया. मोदी ने इस बात का उल्लेख किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Feb 22, 2019, 9:31 AM IST

सियोल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत जल्द 5,000 अरब डॉलर की अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है. उन्होंने उम्मीद जताई कि अगले 15 साल में भारत दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में होगा. सियोल में भारतीय मूल के लोगों को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने हाल के वर्षों में उनकी सरकार द्वारा उठाए गए विभिन्न कदमों को जिक्र किया.

मोदी ने इस बात का उल्लेख किया कि भारत दुनिया की सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है. उन्होंने कहा ''हमारा लक्ष्य अगले 15 साल में दुनिया की शीर्ष तीन अर्थव्यवस्थाओं में आने का है.'' मोदी ने कहा कि सुधारों की वजह से भारत विश्वबैंक की कारोबार सुगमता रैंकिंग में 77वें स्थान पर आ गया है. अगले साल में हमारा 50वें स्थान पर आने का लक्ष्य है.

पीएम ने कहा कि आज लगभग हर भारतीय के पास बैंक खाता है. उन्होंने कहा कि एक हजार दिनों में 33 करोड़ से अधिक बैंक खाते खोले गए हैं. पीएम ने मुद्रा योजना की बात करते हुए कहा कि इस पहल के तहत 12.8 करोड़ लोगों को माइक्रो-क्रेडिट दिया गया है. लाभार्थियों में 74 फीसदी महिलाएं शामिल हैं.

ये भी पढ़ें-झारखंड में सरकार ने शुरू की 100 करोड़ की मीठी क्रांति योजना

बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी दो दिन की राजकीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया पहुंचे हैं. वह शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे इन के साथ द्विपक्षीय बैठक करेंगे. दोनों नेता ट्रंप-किम शिखर बैठक से पहले कोरिया प्रायद्वीप को परमाणुमुक्त करने के मुद्दे पर विचार करेंगे.

(भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details